खेल

IPL 2020 : इस आईपीएल दो कैप पहनकर क्यों नजर आ रहे हैं खिलाड़ी, जानिए वजह

दुबई –

कोरोना महामारी की वजह से इस बार आईपीएल यूएई में खेला जा रहा है। सभी खिलाड़ियों द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन भी किया जा रहा है। इसी से संबंधित है दो कैप पहनकर खिलाड़ियों का नजर आना। दरअसल खिलाड़ी मैदान पर एक से ज्यादा कैप पहनकर आईसीसी के नए नियमों की वजह से नजर आ रहे हैं। कोराना वायरस महामारी के सामने आने के बाद आईसीसी ने खिलाड़ियों को संक्रमण से बचाने के लिए लार के इस्तेमाल के साथ-साथ मैदान पर होने वाली कई तरह की गतिविधियों पर रोक लगा दी थी।

आईसीसी के नए नियमों के मुताबिक, मैदान पर खिलाड़ियों और अंपायरों को सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। ऐसे में खिलाड़ी अपनी कोई भी चीज जैसे कि टोपी, स्वेटर, चश्मा आदि गेंदबाजी के दौरान अंपायर या साथी खिलाड़ियों को नहीं दे सकते। ऐसे में अंपायरों को गेंद को हैंडल करने को दौरान ग्ल्वस पहनने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। ऐसे में खिलाड़ी दोहरी टोपी पहनकर गेंदबाजों की उनके सामान को संभालने में मदद कर रहे हैं।

कोरोना से पहले गेंदबाज गेंदबाजी शुरू करने से पहले अपनी टोपी, चश्मा और स्वेटर जैसी सभी चीजें अंपायर को सौंप देता था लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकता। अगर खिलाड़ी बार-बार मैदान से बाहर अपनी चीजों को रखने जाएगा तो इससे परेशानी बढ़ेगी। ऐसे में हिंदी की कहावत आवश्यक्ता ही आविष्कार की जननि है को खिलाड़ियों ने चरितार्थ किया है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page