किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बुरी तरह हारा कोलकाता, दिनेश कार्तिक को टीम से बाहर करने की मांग
शारजाह –
शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने कल किंग्स इलेवन पंजाब को बुरी तरह हरा दिया। कोलकाता की पूरी टीम 20 ओवर में महज 149 रन ही बना पायी। वो तो शुक्र है शुभमन गिल का जिन्होंने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। तब जाकर स्कोर 149 तक जा पंहुचा। बात करे पंजाब की तो जबरदस्त मैच खेला। पंजाब ने ने 18.5 ओवरों में 2 विकेट पर 150 रन बनाकर ये मैच जीत लिया। पंजाब के लिए मनदीप सिंह ने सबसे ज्यादा नाबाद 66 रन बनाए, जबकि क्रिस गेल ने 51 रनों की तेज पारी खेली।
पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा –
मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की। लगातार पांचवीं जीत हासिल करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा है कि उनकी टीम ने मैदान पर सकारात्मक क्रिकेट खेलने की कोशिश की है और टीम की जीत से वह काफी खुश हैं।
केकेआर के कप्तान मोर्गन ने कहा –
मोर्गन ने कहा कि खासकर शारजाह में अगर आप जल्दी विकेट खो देते हैं तो आपको काउंटर अटैक करना होता है। मैं निराश हूं कि हमारी साझेदारी ज्यादा आगे नहीं जा सकी। उन्होंने कहा कि हमने तीन विकेट खो दिए थे। यह साझेदारी निभाने की बात थी। हमने सोचा था कि हम 185-190 तक पहुंचेंगे। यह मैच जीतने वाला लक्ष्य होता, लेकिन ऐसा नहीं हो सका हम लगातार विकेट खोते रहे।
दिनेश कार्तिक को टीम से बाहर करने की मांग –
कोलकाता के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक के खराब फॉर्म जारी है। पंजाब के खिलाफ मैच में दिनेश कार्तिक शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। दिनेश कार्तिक ने मोहम्मद शमी की गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा बैठे। 35 साल के कार्तिक मौजूदा सीजन में अब तक 12 मैचों में 13.45 की औसत से 148 रन ही बना पाए हैं।
दिनेश कार्तिक के खराब फॉर्म के बाद सोशल मीडिया पर भड़के फैंस उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने की मांग कर रहे हैं। ख़राब फॉर्म के चलते दिनेश कार्तिक का ट्विटर पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। इससे पहले टूर्नामेंट के बीच में ही दिनेश कार्तिक को कप्तानी छोड़नी पड़ी थी। अब टीम के कप्तान मॉर्गेन है।