टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, तो रोहित शर्मा ने अपने अकॉउंट से हटाया ‘इंडियन क्रिकेटर’?
नई दिल्ली –
टीम इंडिया समेत कई देशों के खिलाड़ी इन दिनों यूएई में आईपीएल खेल रहे है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। आइपीएल के इस मैच में पंजाब की कप्तानी कर रहे केएल राहुल के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई। बीसीसीआइ ने उनको भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है।
हैरानी की बात यह है कि भारतीय वनडे और टी20 टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए किसी भी फार्मेट के लिए नहीं चुना गया है। बोर्ड की तरफ से जारी बयान में इस बात के संकेत दिए गए है कि रोहित शर्मा चोटिल हैं। हालांकि, रोहित शर्मा को टीम में जगह ना मिलने के बाद मुंबई इंडियंस की तरफ से रोहित शर्मा की दो फोटो और एक वीडियो ट्वीट किया गया जिसमें रोहित शर्मा बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
https://twitter.com/SuryaSince2016/status/1320986240083062784
रोहित शर्मा को टीम में जगह ना मिलने के बाद से ट्विटर पर बोर्ड को फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं कुछ फैंस ऐसा भी दावा कर रहे है कि रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह ना मिलने पर अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर बायो से इंडियन क्रिकेटर हटा लिया है जो पहले लिखा हुआ था। हालांकि, कुछ फैंस दावा कर रहे हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं हैं, क्योंकि रोहित शर्मा ने कभी भी अपने सोशल मीडिया बायो में इंडियन क्रिकेटर लिखा ही नहीं था।
https://twitter.com/MI_TN_FC/status/1320975622643089408
Rohit sharma Removed "Indian cricketer" from his bio,
— Lord Shaw™ (@Fire_cracker56) October 27, 2020
.
.
what's wrong wit you hitman @ImRo45 #Hitman https://t.co/Ur7D0vRb1V