भारत

बिहार विधानसभा चुनाव : पहले चरण में 71 सीटों पर मतदान आज, जानें कैसे है तैयारी

पटना –

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज से शुरू हो गया है। आज कुल 71 सीटों पर मतदान होना है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चूका है जो की शाम 6 बजे तक चलेगा। हालांकि, 4 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक, 26 सीटों पर शाम 4 बजे तक और 5 सीटों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।

आज ये दिग्गज मैदान पर
पहले चरण के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, मंत्री प्रेम कुमार, कृष्णनंदन वर्मा, शैलेश कुमार, विजय कुमार सिन्हा, जय कुमार सिंह, रामनारायण मंडल, संतोष कुमार निराला और बृजकिशोर बिंद सहित कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं। आज इन किस्मत पर दाव लगेगा। बता दें कि पहले फेज में 1066 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है, जिनमें से 114 महिलाएं हैं।

31 हजार 371 मतदान केंद्र –
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पहले चरण के लिए दो करोड़ 14 लाख से अधिक मतदाता अपना मतदान करेंगे। जिसके के लिए 31 हजार 371 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पहले चरण में आरजेडी के 42 तो जदयू के 35 उम्मीदवारों के अलावे बीजेपी के 29, कांग्रेस के 21, भाकपा (माले) के आठ, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के छह और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के एक प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। साथ ही एलजेपी भी 42 प्रत्याशियों का फैसला इस चरण में होना है।

कोरोना को लेकर ये तैयारियां –
कोरोना की वजह से इस बार 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिये पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को सैनिटाइज करना, मतदान कर्मियों के लिए मास्क और सुरक्षा सामग्री और थर्मल स्कैनर, हैंड सैनिटाइजर, साबुन और पानी उपलब्ध कराना शामिल है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page