Bihar Chunav 2020 : बिहार का एक ऐसा गांव, जहां आज अब तक एक भी नहीं पड़े है वोट
पटना –
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज से शुरू हो गया है। आज कुल 71 सीटों पर मतदान होना है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चूका है जो की शाम 6 बजे तक चलेगा। हालांकि, 4 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक, 26 सीटों पर शाम 4 बजे तक और 5 सीटों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। पहले चरण के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, मंत्री प्रेम कुमार, कृष्णनंदन वर्मा, शैलेश कुमार, विजय कुमार सिन्हा, जय कुमार सिंह, रामनारायण मंडल, संतोष कुमार निराला और बृजकिशोर बिंद सहित कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं। आज इन किस्मत पर दाव लगेगा। बता दें कि पहले फेज में 1066 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है, जिनमें से 114 महिलाएं हैं।
बिहार का एक ऐसा गांव, जहां आज एक भी नहीं पड़े है वोट –
16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के बीच लखीसराय का एक ऐसा भी गांव है जिसके बूथ पर अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है। इस गांव का नाम बलगुदर है और यह पूरा गांव मतदान का विरोध कर रहा है। बूथ नंबर 115 पर सुबह से लेकर अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है। जहां आसपास के गांवो में बूथ पर वोटिंग के लिए लाइन लगी है वहीं बलगुदर गांव का बूथ सूना-सूना नजर आ रहा है।
Bihar: Voters of Balgudar village in Lakhisarai district boycott elections, booth number 115 wears a deserted look.
"Villagers are not voting as they're protesting against the construction of a museum on a playground," says Booth No. 115 Presiding Officer Mohammad Ikramul Haq pic.twitter.com/QpDaejRzZV
— ANI (@ANI) October 28, 2020
प्रेजाइडिंग ऑफिसर मोहम्मद इकरामुल हक का कहना है कि ग्रामीण गांव में खेल के मैदान पर म्यूजियम बनाने का विरोध कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों की मांग थी कि खेल के मैदान पर म्यूजियम का निर्माण नहीं किया जाए। लेकिन ग्रामीणों की मांग पर ध्यान नहीं दिया गया इसी बात को लेकर गांव के लोग मतदान का विरोध कर रहे हैं।