टेक्नोलॉजी

चोरी हो जाने के बाद भी फोन का डेटा कर सकेंगे डिलीट, ऐसे

नई दिल्ली –

स्मार्टफोन चोरी होने पर सबसे ज्यादा डर इस बात का रहता है कि कहीं आपका डेटा गलत हाथों में ना चला जाए। हालांकि अब आप चोरी हो चुके फोन का भी घर बैठे डाटा डिलीट कर सकते हैं। तो घबराने की जरुरत आपको बिलकुल नहीं है।

कैसे करे डिलीट –
1 सबसे पहले आप किसी कंप्यूटर या दूसरे फोन पर इंटरनेट ब्राउजर ओपन करें।

2 यहां आपको https://www.google.com/android/find टाइप करना होगा।

3 अब आपको अपनी उस जीमेल आईडी से लॉगइन करना होगा, जो स्मार्टफोन में भी है।

4 आपके सामने प्ले साउंड, सिक्योर डिवाइस और इरेज डिवाइस के तीन ऑप्शन नजर आएंगे।

5 इनमें से फोन का डेटा डिलीट करने के लिए आपको ERASE DEVICE पर क्लिक करना होगा।

6 बाद में फिर आपको जीमेल का पासवर्ड डालना होगा।

7 इस दौरान फोन में इंटरनेट ऑन होगा तो आप अपना पूरा डेटा डिलीट कर सकते हैं।

[tags android smartphone, smartphone,stolen, delete the phone data]

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page