AAP के चार विधायकों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज, 9 पुलिसवाले घायल
नई दिल्ली –
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के चार विधायकों पर मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। यह शिकायत कमला मार्केट थाने में केस दर्ज किया गया है। मॉडल टाउन के विधायक अखिलेश त्रिपाठी, कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार, त्रिलोक पुरी के विधायक रोहित महरोलिया और मंगोलपुरी की विधायक राखी बिड़लान इन सभी के नाम शामिल हैं। इन पर निगम मुख्यालय के बाहर मारपीट करने और एसीपी अनिल कुमार की अंगुली तोड़ने का आरोप है।
चारों विधायक पर आरोप है कि इन्होंने निगम मुख्यालय के बाहर भीड़ जमाकर के मारपीट की और एसीपी कमला मार्केट की हाथ की अंगुली तोड़ दी। सभी आरोपियों पर उत्पात मचाने, कोरोना काल में दिल्ली सरकार की तमाम हिदायतों का उल्लंघन करने, पुलिस पर हमला करने का भी आरोप लगा है। इस घटना में 9 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
क्या है मामला –
दरअसल 30 सितम्बर और 11 अक्टूबर के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के आदेशों की अवहेलना की और पुलिस की इजाज़त के बिना सिविक सेंटर पर तकरीबन 2000 अधिक सफाई कर्मियों को इकट्ठा किया और प्रदर्शन किया। चारों विधायकों पर आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान इन्होंने रोड जाम कराया और जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो 9 पुलिसवालों को घायल कर दिया और कमला मार्केट एसीपी की अंगुली तोड़ डाली।