Delhi में हवा के बाद अब पानी भी हुआ ‘जहरीला’, दि ल्ली वालों सावधान
नई दिल्ली –
दिल्ली वालों के लिए बुरी खबर है। शहर में हवा के बाद अब पानी जहरीला हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पानी में अमोनिया का स्तर बढ़ा है। दरअसल हरियाणा द्वारा यमुना में छोड़े जाने वाले पानी में अमोनिया का स्तर असमान्य रूप से बढ़ जाने के चलते दिल्ली के कुछ हिस्सों में जलापूर्ति प्रभावित हो गई है। अब दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि वे पानी को पीने या खाना बनाने के काम में इस्तेमाल ना करें।
Due to an abnormal increase in pollutants (ammonia levels) in Yamuna raw water discharged by Haryana, production at Sonia Vihar & Bhagirithi Water Treatment Plants will be adversely impacted. 1/2
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) October 29, 2020
क्या कहा है दिल्ली जल बोर्ड ने ?
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने ट्वीट करते हुए बताया है कि ‘हरियाणा द्वारा छोड़े जाने वाले यमुना के अशोधित जल में प्रदूषकों (अमोनिया) का स्तर असामान्य रूप से बढ़ जाने के चलते सोनिया विहार और भागीरथी जल शोधन संयंत्र में जल शुद्धिकरण कार्य प्रतिकूल रूप से प्रभावित होगा। इसके परिणामस्वरूप पूर्वी, उत्तर पूर्वी और दक्षिण दिल्ली के कुछ हिस्सों में जलापूर्ति प्रभावित होगी।’ साथ ही दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों से पानी का उपयोग जरूरत के हिसाब से ही करने को कहा है।