टेक्नोलॉजी

Vivo V20 का नया एडिशन लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत

मुंबई –

कंपनी ने Vivo V20 का नया एडिशन भारत में लॉन्च किया है। अब Vivo V20 मूनलाइट सोनाटा कलर में भी उपलब्ध है। ये स्मार्टफोन पहले से ही दो कलर ऑप्शन- मिडनाइट जैज और सनसेट मेलोडी में उपलब्ध है। वीवो द्वारा इस फोन पर परचेज डेट से 6 महीने के भीतर वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट दिया जा रहा है। इस फोन में ऑफलाइन ऑफर्स भी होंगे। यहां ग्राहकों को कैशबैक भी मिलेगा।

Vivo V20 के फीचर्स –
– इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 बेस्ड Funtouch OS 11, 6.44-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है।
– स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर है।
– 8GB तक रैम।
– 33W चार्जिंग के साथ 4,000mAh की बैटरी।
– 64MP कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 44MP फ्रंट कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

कीमत –
Vivo V20 का नया मूनलाइट सोनाटा कलर वेरिएंट को रिटेल स्टोर्स, वीवो इंडिया ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया गया है। इस फोन के बेस 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 24,990 रुपये और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,990 रुपये रखी गई है।

ऑनलाइन और ऑफलाइन में भी ऑफर –
इस फोन में ऑफलाइन ऑफर्स भी होंगे। इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा, फेडरल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और जेस्ट मनी पर 10 प्रतिशत कैशबैक ग्राहकों को मिलेगा। साथ ही Vi के 819 रुपये वाले रिचार्ज पर 12 महीने की एक्सटेंडेड वॉरंटी भी मिलेगी।

वहीं, फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज सेल जारी है। यहां ग्राहक एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही ग्राहक Vivo V20 के लिए किसी भी पुराने फोन को एक्सचेंज कर एडिशनल 2,500 रुपये की छूट भी पा सकते हैं।

[tags Vivo V20, smartphone,Vivo V20’s new edition launched,features and price]

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page