वाह! ‘इस’ देश में 200 दिन से सामने नहीं आया कोरोना का एक भी केस
नई दिल्ली –
पूरी दुनिया कोरोना से जंग लड़ रही है। ऐसे में एक ऐसा देश जहां 200 दिनों से एक भी कोरोना के मामले सामने नहीं आये ही। ताइवान ने इस उपलब्धि को हासिल की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताइवान का आखिरी स्थानीय मामला 12 अप्रैल को आया था, उसके बाद से कोई दूसरी लहर नहीं आयी है। इस देश में करीब 23 मिलियन जनसंख्या है।
क्या कहता है एक्सपर्ट –
एक्सपर्ट के मुताबिक, बॉर्डर बंद करना और ट्रैवल को नियमित करना महामारी के खिलाफ बड़ी लड़ाई साबित हुई है। ताइवान एकमात्र ऐसा प्रमुख देश है जो अब तक कोविड के कम्युनिटी ट्रांसमिशन को समाप्त करने में सक्षम रहा है। ऑस्ट्रेलिया के नेशनल यूनिवर्सिटी मेडिकल स्कूल में एक संक्रामक रोग चिकित्सक और प्रोफेसर पीटर कॉलिग्नन ने कहा कि ताइवान शायद दुनिया भर में सबसे अच्छा रिजल्ट है।
ताइवान ने तुरंत उठाये ये कदम –
जनवरी में महामारी फैलने के तुरंत बाद ताइवान ने गैर-निवासियों के लिए सीमा सील कर दी। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर पॉलिसी, आउटकम एंड प्रिवेंशन के निदेशक जेसन वांग कहते हैं “ताइवान की निरंतर सफलता सीमा नियंत्रण के सख्त नियम हैं। साथ ही 14 दिन का क्वारंटीन भी इसमें शामिल हैं।