बिजनेसभारत

सी-प्लेन सेवा शुरू, आधे घंटे की उडा़न के लिए लगेंगे 1500 रुपए

अहमदाबाद –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के केवड़िया में पहली सी-प्लेन सेवा का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती को पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। पीएम आज अपने संबोधन में कहा कि आज साबरमती रिवरफ्रंट से केवड़िया तक सी-प्लेन सेवा की शुरुआत की जाएगी।

आधे घंटे की उडा़न के लिए लगेंगे 1500 रुपए –
इससे इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। मोदी केवड़िया से पहली सीप्लेन फ्लाइट से साबरमती रिवरफ्रंट पहुंचे। उन्होंने सी-प्लेन से ही अपनी यात्रा पूरी की। ये सी- फ्लाइट अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट को केवड़िया, नर्मदा डिस्ट्रिक में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जोड़ती है। करीब आधे घंटे की इस उड़ान के लिए यात्रियों को एक तरफ से लगभग 1,500 रुपये खर्च करने होंगे। अहमदाबाद रिवरफ्रंट से केवडिया के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और केवडिया से वापस रिवरफ्रंट का कुल किराया 3000 रुपये होगा। 30 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है।

समय सारणी –
साबरमती रिवरफ्रंट से सुबह 10:15 बजे सी-प्लेन उड़ेगा और 10:45 पर केवडिया पहुंचेगा। केवडिया से वापस सी-प्लेन 11:45 पर उड़ेगा और 12:15 बजे रिवरफ्रंट पहुंचेगा। सी-प्लेन रोजाना दोपहर 12:45 पर दोबारा रिवरफ्रंट से उड़ान भरेगा और दोपहर 1:15 पर केवडिया पहुंचेगा। वहां से ये दोपहर 3:15 पर उड़ेगा और 3:45 पर वापस रिवरफ्रंट पहुंचेगा। इन उड़ानों के लिए 15 सीटर ट्विन ओटर 300 विमानों का इस्तेमाल होगा। जिसका संचालनदेश की एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट करेगी।

ऑनलाइन कर सकते बुकिंग –
सी-प्लेन के लिए टिकट की बुकिंग www.spiceshuttle.com की वेबसाइट से की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page