99 पर आउट होने के बाद गेल पर लगा जुर्माना, जानिए क्यों
आबूधाबी –
कल खेले गए मैच में यूनिवर्स बॉस यानि की क्रिस गेल ने शानदार 99 रनों की पारी खेली। हालांकि मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीत लिया। इस दौरान क्रिस गेल ने 99 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। लेकिन वह एक रन से शतक से चूक गए। टी20 करियर का 23वां शतक नहीं बना पाने के बाद निराशा में उन्होंने अपना बल्ला दूर फेंक दिया। इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है।
https://twitter.com/ipl2020highlite/status/1322206700695244801
गेल पर लगा जुर्माना –
आईपीएल ने उन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। गेल शतक से चूक गए। इसके बाद उन्होंने अपना बल्ला दूर फेंक दिया था। दरअसल KXIP के आखिरी ओवर में जोफ्रा आर्चर ने अपने यॉर्कर पर गेल को क्लीन बोल्ड कर दिया। गेल ने हताशा में अपने बल्ले को जमीन पर मारने की कोशिश की, लेकिन बल्ला उनके हाथ से फिसल गया और काफी दूर छिटक गया। हालांकि इसके बाद उन्होंने जोफ्रा आर्चर से हाथ मिलाया था। इस तरह के गलती के बाद गेल ने अपनी गलती मान ली है।