LPG गैस सिलेंडर : बुकिंग से लेकर बदल रहे कई नियम, कल से लागू
नई दिल्ली –
कल से यानि कि 1 नवंबर से LPG गैस सिलेंडर को लेकर कई नियम में बदलाव हो रहे है। जिसमें एलपीजी बुकिंग और डिलीवरी समेत कई नियमों में बदलाव हो रहे है। अब इंडेन गैस के ग्राहकों को बुकिंग के लिए नए नंबर का इस्तेमाल करना होगा। अब ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर कॉल या एसएमएस भेजना होगा।
कल से गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी का तरीका भी बदल रहा है। नए नियम के मुताबिक, गैस बुकिंग के बाद ग्राहकों के मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। जब डिलिवरी के लिए वेंडर घर पर पहुंचेगा तो आपको उसके साथ ओटीपी नंबर साझा करना होगा। तभी ग्राहक को सिलेंडर की डिलीवरी मिलेगी। डिलीवरी नियम में बदलाव के साथ-साथ रविवार को एलपीजी गैस की नई कीमत जारी होगी।
बता दें कि अक्टूबर में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। हालांकि कॉमर्शियल गैस की कीमतों में इजाफा हुआ था। तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें तय करती हैं।