दूसरे चरण की 94 सीटों पर मतदान शुरू, दांव प र तेजस्वी, तेजप्रताप की किस्मत
पटना –
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दूसरे चरण में 94 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। दूसरे चरण में 1463 प्रत्याशी मैदान में है। मतदान में महागठबंधन के ‘चेहरा’ और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव और उनके भाई तेजप्रताप यादव सहित कई युवा नेताओं के सियासी भविष्य भी दांव पर लगे हैं।
इन जिलों में हो रही वोटिंग –
दूसरे चरण में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, छपरा, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, नालंदा और पटना ये सभी जिलों में वोटिंग हो रही हैं।
एनडीए सरकार के चार मंत्रियों के भाग्य का फैसला भी आज होगा। इनमें दो मंत्री बीजेपी (BJP) के और दो जेडीयू (JDU) के हैं। चुनाव आयोग (Election Commission) ने कोविड-19 से बचाव के लिए निर्धारित मापदंडों के पालन के साथ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस चरण में एनडीए में शामिल बीजेपी के 46 एवं जेडीयू के 43 और वीआईपी के पांच उम्मीदवार मैदान मे हैं।
विपक्षी महागठबंधन में शामिल आरजेडी के 56 उम्मीदवार, कांग्रेस के 24, वामदलों के 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। लोकजनशक्ति पार्टी के 52 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सीटों में से दो पर 2015 में एनडीए के साथी के तौर पर एलजेपी ने जीत दर्ज की थी। रालोसपा के 36, बसपा के 33 तथा लोजपा के 52 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना-अपना भाग्य आजमा रहे हैं।