बिजनेस

देश अनलॉक होने के बाद घर खर्च में हुई 15 फीसदी बढ़ोत्तरी

नई दिल्ली :

लॉकडाउन के बाद से आठ महीनों में औसत आदमी के घरेलू खर्च में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। दूसरी ओर रसोई के बर्तन और कपड़े भी अधिक महंगे हो गए हैं। बढ़ती महंगाई का सीधा असर आम आदमी पर पड़ रहा है। अगर सबसे ज्यादा असर किसी चीज पर पड़ा है तो वो सब्जी की कीमत पर है।

ये चीज़ें हुई महंगी –
– आलू 40 से 60 रुपये तक महंगा हो गया है।
– 10 रुपये किलो की प्याज 70 रुपये किलो तक बिक रही है।
– हरी मिर्च हो या फिर खीरा, हरी सब्जियां सभी चीजों के दाम पर असर पड़ा है।
– अरहर दाल की कीमत 110 से 125 रुपये प्रति किलो तक हो गई है।
– आटा 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।
– सरसों का तेल 110 रुपये प्रति लीटर से 140 रुपये प्रति लीटर और रिफाइंड ऑयल 105 रुपये प्रति लीटर से 130 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।
– लोकल ट्रांसपोर्ट भी महंगा हो गया।
– कपड़ा महंगा हुआ है।

महंगी हो गई शिक्षा
शिक्षा पर खर्च बढ़ गए है। दरअसल स्कूलों ने अपनी फीस में कोई कमी नहीं की, लेकिन ऑनलाइन कक्षा के कारण जिस परिवार का खर्च 400 रुपये के मोबाइल के रिचार्ज पर चलता था, उसे अब डेटा में एक हजार से 1200 रुपये महीने खर्च करना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page