फ्रांस की बड़ी कार्रवाई : माली में 50 से ज्यादा जिहादी आतंकी ढेर
नई दिल्ली –
फ्रांस की सेना ने बड़ी कार्रवाई की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफ्रीकी देश माली में 50 से ज्यादा जिहादी आतंकियों को मार गिराया है। फ्रेंच सरकार ने घटना की जानकारी दी है। जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या’ में मोटरसाइकिल पर सवार आतंकियों को ड्रोन ने डिटेक्ट कर लिया था, जिसके बाद ऑपरेशन लॉन्च किया गया।
बताया जाता है कि मोटरसाइकिल पर सवार ये आतंकी माली से लगे बुर्कीना फासो, नाइजर और नाइजीरिया के बॉर्डर के पास देखे गए थे। फ्रेंच सरकार ने बताया कि बीते शुक्रवार को अल-कायदा से जुड़े इन जिहादी आतंकियों की पोजिशन पता चलने के बाद उन पर हवाई हमले किए गए और उन्हें मार गिराया गया। यह कार्रवाई शुक्रवार को बुर्किना फासो और नाइजर के बॉर्डर के पास हुई। इस जगह पर सरकार की सेनाएं इस्लामी उग्रवाद को दबाने की कोशिश कर रही हैं।
फ्रांस की रक्षा मंत्र फ्लोरेंस पार्ली ने कहा, ’30 अक्टूबर को माली में ऑपरेशन बारखेन के अंतर्गत 50 से ज्यादा जिहादी आतंकियों की मौत हुई है। इस ऑपरेशन में बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।’ रक्षामंत्री पार्ली ने बताया कि ड्रोन से बचने के लिए जिहादियों ने पेड़ों के नीचे छिपने की कोशिश की, लेकिन फ्रांस की सेना ने 2 मिराज विमानों और एक ड्रोन के जरिए मिसाइल हमले किए और आतंकियों को मार गिराया। सेना के प्रवक्ता फ्रेडरिक बारब्री ने कहा कि चार आतंकियों को पकड़ा भी गया है।