भारत

मुस्लिम युवकों ने मंदिर में पढ़ी नमाज, 4 के खिलाफ केस, 1 अरेस्‍ट

मथुरा –

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित नंदगांव के नंदबाबा मंदिर में नमाज पढ़ने के मामले में दिल्ली निवासी आरोपी फैजल को गिरफ्तार कर लिया गया है। जामियानगर थाने के साथ आई मथुरा पुलिस फैजल को गिरफ्तार कर मथुरा के लिए रवाना हो गई है। बता दें कि फैसल की नन्द गांव मंदिर में नमाज पड़ने की तस्वीरें वायरल हुई थी।

मंदिर के सेवायत मुकेश गोस्वामी और शिवहरि गोस्वामी ने रविवार की शाम दी तहरीर में कहा है कि 29 अक्तूबर को दोपहर साढ़े बारह बजे नंदबाबा मंदिर नंदगांव में मुस्लिम यात्री और दिल्ली की खोदाई खिदमतगार संस्था के सदस्य फैजल खान व मोहम्मद चांद अपने साथियों आलोक रतन और नीलेश गुप्ता के साथ आए थे। आरोप है कि फैजल और मोहम्मद चांद ने सेवायतों की बिना अनुमति और जानकारी के मंदिर परिसर में नमाज अदा की। साथियों से फोटो खिंचवाकर इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। इनके इस कृत्य से हिंदू समाज में रोष है। सेवायतों ने कानूनी कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के अनुसार सेवायतों की तहरीर के आधार पर फैजल खान और मोहम्मद चांद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

बरसाना थाने में मंदिर के सेवायत कान्हा गोस्वामी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी आरोपी फैजल खान, उसके मुस्लिम मित्र तथा दो हिंदू साथियों के खिलाफ धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने, धार्मिक सम्प्रदायों के बीच वैमनस्य पैदा करने, समाज में ऐसा भय पैदा करने जिससे माहौल खराब होने का अंदेशा हो तथा उपासना स्थल को अपवित्र करने जैसे आरोपों में आईपीसी के धारा 153-A, 295, 505 IPC के तहत बरसाना थाने में मुकदमा दर्ज किया है। मंदिर में नमाज पढ़ने और उसकी फोटो, वीडियो वायरल करने के पीछे आखिर क्या मंशा थी अब इसकी भी जांच की जा रही है।

गंगा सेना के संयोजक और निरंजनी अखाड़े के संत स्वामी आनन्द गिरी नंद भवन मंदिर में नमाज पढ़े जाने की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि जब हिन्दू समाज मस्जिद में जाकर पूजा नहीं करता है तो आखिर क्यों मंदिर में जाकर उकसावे की राजनीति की जा रही है। आरोपी फैजल का कहना है कि उनका इरादा गलत नहीं था। 20 सालों से वो सद्भावना यात्रा चला रहे हैं और जहां भी उन्हें मौका मिलता है वहां वह नमाज पढ़ लेते हैं। अगर किसी को उनके नमाज पढ़ने से तकलीफ पहुंची है तो उनसे माफी भी मांगते हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page