अहमदाबाद : टेक्सटाइल गोदाम में लगी भीषण आग, 9 की मौत
अहमदाबाद –
गुजरात के अहमदाबाद में एक टेक्सटाइल गोदाम में आग लगने की खबर सामने आई है। आग इतना भीषण था की 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक, आग में इमारत का एक हिस्सा गिरने से ये मौतें हुई हैं। अभी भी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। बचाओ अभियान शुरू कर दिया गया है।
Gujarat: Four people dead in fire at textile godown on Piplaj Road, Ahmedabad https://t.co/LxWzMWAdsP
— ANI (@ANI) November 4, 2020
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें कुछ लोगों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। घटना की मिलते ही पुरे परिसर में खलबली मच गयी है। अहमदाबाद के पिपलाज रोड के नानूकाका एस्टेट में स्थित इस गोदाम में लगी आग के बीच से तीन लोगों को बचाया गया है। मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की आशंका है। अहमदाबाद फायर ऐंड इमर्जेंसी सर्विस के मुताबिक, पहले पास की केमिकल यूनिट में पहले धमाका हुआ इसके बाद इस टेक्स्टाइल गोदाम की इमारत गिर गई साथ ही उसमें आग भी लग गई।
घटना की जानकारी मिलते ही 12 अग्निशमन गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी है। सभी गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक, जहॉँ आग लगी वहां फायर सेफ्टी भी नहीं था। स्थानीय लोगों ने बताया है कि कैमिकल यूनिट में पहले लगातार 5 धमाके हुए। कपड़े के गोदाम के मालिक का आरोप है कि यह केमिकल फैक्ट्री अवैध तौर पर चलाई जा रही थी।