विश्व

फ्रांस,ऑस्ट्रिया के बाद अब ब्रिटेन पर आतंकी हमले का खतरा, बढ़ाई गई सुरक्षा

नई दिल्ली –

पैगंबर मोहम्मद कार्टून विवाद अब पूरी तरह गरमा गया है। फ्रांस राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के ख़िलाफ़ जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। अब इसका विरोध भारत में भी शुरू हो गया है। यह विवाद अब आतंकी रूप लेता दिख रहा है। यूरोप में आतंकी हमलों का दौर शुरू हो गया है। पहले फ्रांस और फिर ऑस्ट्रिया में आतंकी हमला हुआ।

ब्रिटेन पर आतंकी हमले का खतरा, बढ़ाई गई सुरक्षा –
ऑस्ट्रिया ने कल सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग देखी। यूरोप के दो प्रमुख देशों के बाद अब अन्य देशों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसी को देखते हुए ब्रिटेन में आतंकवादी हमले की संभावना जताई जा रही है। खतरे को देखते हुए ब्रिटेन में सुरक्षा को ‘पर्याप्त’ से बढ़ाकर ‘गंभीर’ श्रेणी में कर दिया गया है। ब्रिटिश एजेंसियों के अनुसार, ब्रिटेन पर खतरा ज्यादा है।

ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने पिछले हफ्ते फ्रांस में हमले और इस हफ्ते ऑस्ट्रिया में हुए हमले के बाद इसे एहतियाती कदम बताया है। पटेल के मुताबिक ब्रिटेन में हम लोगों को चिंता में नहीं डाल रहे हैं, बस उन्हें अब सतर्कता बरतनी होगी। उन्होंने कहा, ‘खतरे के मद्देनजर यह सही है…लोगों को चिंतित नहीं होना चाहिए। यह एहतियाती कदम है।’

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page