सेना प्रमुख जनरल नरवणे आज से दो दिन के नेपा ल दौरे पर
नई दिल्ली –
मौजूदा समय में सीमा विवाद को लेकर भारत और नेपाल में भी मतभेद देखा गया है। इस बीच सेना प्रमुख जनरल नरवणे का नेपाल दौरे बहुत ही अहम माना जा रहा है। भारत का इतिहास रहा है कि भारत-नेपाल के बीच अच्छे संबंध रहे है। हालांकि पिछले कुछ समय से दोनों के रिश्ते बिगड़े है। नेपाल ने हालही में विवादित नक्शा अपने संसद में पास कर दिया। जिसमें नेपाल ने भारत के कुछ हिस्से को अपना बताया। जिसके बाद यह विवाद का रूप ले लिया।
बाद में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी भारत को लेकर कुछ-कुछ बयान दिए। हालांकि भारत ने नेपाल के खिलाफ कभी कड़ा रुख नहीं अपनाया। इस बीच नेपाल दौरे पर जनरल नरवणे प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली सहित नेपाली समकक्ष जनरल पूरन चंद थापा से मुलाकात करेंगे। वह नेपाली सेना के आर्मी कमांड एंड स्टाफ कालेज में स्टूडेंट-ऑफिसर्स को संबोधित भी करेंगे।
नेपाल की दो दिवसीय यात्रा से पहले सेना प्रमुख नरवणे ने अपने इस दौरे को महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि उनके इस दौरे से भारत और नेपाल की दोस्ती मजबूत होगी।
क्या कहा सेना प्रमुख नरवणे ने –
उन्होंने कहा कि मैं खुशनसीब हूं कि भारत और नेपाल के रिश्तों को मजबूत करने के लिए मैं काडमांडो जा रहा हूं। मुझे इस तरह के निमंत्रण पर नेपाल जाने और अपने समकक्ष जनरल थापा से मिलने की खुशी है। मुझे यकीन है कि यह यात्रा दोनों सेनाओं को मजबूत करने वाले बंधनों और दोस्ती को मजबूत करने में एक लंबा रास्ता तय करेगी।