IPL 2020 : ‘ये’ 4 टीमें प्लेऑफ में पहुंची, कल का मैच मुंबई Vs दिल्ली के बीच
दुबई –
कल खेले गए मैच में हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से बुरी तरह हराया। इस हार से कोलकाता के सपने भी टूट गए और हैदराबाद की टीम प्ले ऑफ में आराम से अपनी जगह बना ली। हालांकि अगर ये मैच मुंबई जीत जाती तो टॉप 4 में कोलकाता आ जाता। दरअसल हैदराबाद और कोलकाता दोनों के 14-14 पॉइंट्स ही है। लेकिन हैदराबाद का रन रेट कोलकाता से काफी अच्छा है। इसीलिए हैदराबाद प्ले ऑफ में पहुंच गयी।
कल मुंबई का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा। पुरे मैच में मुंबई इंडियंस को 1 भी विकेट नहीं मिली। बॉलर्स की जमकर पिटाई हुई। अब प्ले ऑफ में चार टीमें आ गयी है। मुंबई इंडियंस जहां सर्वाधिक मुकाबले जीतकर 18 अंकों के साथ शीर्ष पर रही, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर जगह बनाई। इनके अलावा आखिरी मुकाबले में मुंबई को हराकर सनराइजर्स हैदराबाद ने अच्छे रनरेट की बदौलत तीसरे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चौथे स्थान पर रही।
आईपीएल में ऐसा पहली बार हुआ –
आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि आखिरी पायदान पर रहने वाली टीम के 12 अंक रहे। इतना ही नहीं अंक तालिका में तीन टीमों के 14 तो अन्य तीन टीमों के 12 अंक रहे। अब जब चार शीर्ष टीमें तय हो चुकी हैं।
प्लेऑफ में टॉप पर पहुंचने वाली टीम की टक्कर दूसरे नंबर की टीम से होती है और जीतने वाली टीम को सीधे फ़ाइनल एंट्री मिल जाती है। इसे क्वालिफायर वन कहते हैं। इस बार क्वालिफायर वन में मुंबई और दिल्ली की भिड़ंत होगी। जबकि तीसरे और चाथे नंबर पर रहने वाली टीम के बीच होने वाले मैच को एलिमिनेटर कहा जाता है। यहां हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है।
एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम एक और मैच खेलती है जिसे क्वालिफायर कहा जाता है। यहां उसकी भिड़ंत पहले क्वालिफायर में हारने वाली टीम से होती है। इसके बाद जीतने वाली टीम सीधे फ़ाइनल में पहुंच जाती है। क्वालिफायर वन की विजेता Vs क्वालिफायर टू विजेता खेला जायेगा।