केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, दिवाली में पटाखे फोड़ने पर लगाया बैन
नई दिल्ली –
दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने दिवाली में पटाखे फोड़ने को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दरअसल राज्य में पटाखे फोड़ने पर बैन लगाया गया है। यह फैसला दिल्ली में बेकाबू होते कोरोना और प्रदूषण को लेकर लिया गया है।
दरअसल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार शाम कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की। बैठक के दौरान अस्पतालों में आईसीयू बेड आरक्षित करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जाने और दिल्ली में टारगेट टेस्टिंग बढ़ाने और पटाखे बैन करने जैसे कई अहम फैसले लिए गए। इस बैठक में और भी कई फैसले लिए गए है।
बैठक में लिए गए ये फैसले –
– दिल्ली में पटाखों पर बैन लगाया।
– अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड समेत अन्य सुविधाओं में बढ़ोतरी।
– मृत्यु दर कम करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
– टारगेट टेस्टिंग में होगा इजाफा।
– दिल्ली हाईकोर्ट ने प्राइवेट अस्पतालों में आईसीयू बेड बढ़ाने के आदेश पर रोक लगा दी है, जिसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी।