US Election : नतीजों के दौरान कई शहरों में आगजनी व हिंसक प्रदर्शन
वाशिंगटन –
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है। अब तक के नतीजों में डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन, रिपब्लिकन उम्मीदवार व मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से काफी आगे चल रहे हैं। हार-जीत का फैसला आने से पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन अपनी-अपनी जीत का दावा कर चुके हैं।
इस बीच अमेरिका में कई हिस्सों में प्रदर्शन भी शुरू हो गए हैं। कुछ जगहों पर हिंसा भी हुई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार रात लोअर मैनहट्टन में प्रदर्शनकारियों की एक अनियंत्रित भीड़ के साथ पुलिस भिड़ गई, क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने एक गली में आग लगा दी और एक अधिकारी के सामने सीधे थूक दिया।
कई शहरों में आगजनी और हिंसक प्रदर्शन –
– वाशिंगटन स्क्वायर पार्क में शांतिपूर्ण विरोध के बाद 60 लोगों की गिरफ्तारी के बाद टकराव हुआ।इससे पहले ‘काउंट द वोट’ नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने जमकर प्रदर्शन किया।
– इसके अलावा कई अन्य शहरों में भी प्रदर्शन की घटनाएं सामने आई हैं।
– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओरेगन नेशनल गार्ड को बुधवार विरोध प्रदर्शन के बाद पोर्टलैंड शहर में बुलाया गया। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के समूह नेशहर के निचले हिस्से में संपत्ति नष्ट करने के बाद दंगा किया। इस दौरान जमकर हिंसा भी हुई।
– ओरिलैंड,पोर्टलैंड, फिलाडेल्फिया, शिकागो और न्यू यॉर्क में प्रदर्शन जारी हैं। लोग वोटों की गिनती के साथ-साथ अश्वेत आंदोलन और अन्य मुद्दों को भी उठा रहे हैं। न्यू यॉर्क के मैनहैटन में पुलिस ने 20 लोगों को अरेस्ट किया था।
– इधर व्हाइट हाउस से महज कुछ दूरी पर स्थित ब्लैक लाइव मैटर प्लाजा पर एक हजार से अधिक प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विरोध करने के लिए जमा हो गए थे। सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने वॉशिंगटन की सड़कों पर मार्च निकाला और कई बार यातायात को बाधित किया और पटाखे जलाए।
बाइडेन जीत से महज 6 वोट दूर!
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में कांटेदार मुकाबला चल रहा है। अभी तक डेमोक्रेट्स पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन जीत के करीब दिख रहे हैं और अब वो इलेक्टोरल वोट के बहुमत से सिर्फ 6 वोट ही दूर हैं। लेकिन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब भी कुछ राज्यों में आगे चल रहे हैं ऐसे में अंत में जाकर ऐसी स्थिति भी बन सकती है जिसमें ट्रंप बहुमत के आंकड़े को पार कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौजूदा वक्त में जो बाइडेन को कुल 264 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं, जबकि डोनाल्ड ट्रंप कुल 214 वोटों पर रुके हुए हैं। यानी जो बाइडेन को सिर्फ 6 वोट चाहिए और 56 वोट डोनाल्ड ट्रंप को बहुमत के लिए चाहिए।