US Election : कब तक आएंगे अमेरिकी चुनाव के नतीजे?
वाशिंगटन –
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है। अब तक के नतीजों में डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन, रिपब्लिकन उम्मीदवार व मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से काफी आगे चल रहे हैं। हार-जीत का फैसला आने से पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन अपनी-अपनी जीत का दावा कर चुके हैं।
बता दें कि अमेरिका में भारत की तरह चुनाव आयोग जैसी संस्था नहीं है। वहीं हर राज्य के अपने अलग कानून हैं, ऐसे में सभी राज्य इनका पालन करते हुए मतगणना करवाते हैं। यही वजह है वहां कौन जीता और किसे कितने वोट मिले इसकी आधिकारिक जानकारी सरकारी एजेंसी के मार्फत जारी नहीं होती। इसके बजाय फॉक्स न्यूज और एसोसिएटेड प्रेस जैसी समाचार संगठनों द्वारा जारी रुझानों से परिणाम का आकलन किया जाता है। इनके पास देशभर की मतगणना के आंकड़ों का संकलन होता है जिनके आधार पर वे विभिन्न राज्यों में प्रत्याशियों की स्थिति को सामने रखते हैं और किसे कितने इलेक्टोरल कॉलेज के वोट मिले हैं बताते हैं।
यही वजह है मतगणना पूरी हुए बगैर स्पष्ट रुझानों के आधार पर राष्ट्रपति कौन बना घोषणा कर दी जाती है। कोरोना की वजह से अधिकतर नागरिकों ने डाक मतपत्रों का उपयोग किया। इनमें बड़ी संख्या में मतपत्र मंगलवार के बाद तक पहुंच रहे हैं। इन्हें गिनने में और ज्यादा समय लग रहा है। बता दें कि बाइडेन ने अभी तक 264 इलेक्टोरल वोट हासिल किए हैं, वहीं ट्रंप को 214 पर सफलता मिली है। हालांकि, पांच राज्यों में अभी भी मतों की गिनती जारी है। उनमें पेंसिल्वेनिया और नेवादा प्रमुख हैं। आपको बता दें कि व्हाइट हाउस का रास्ता अभी भी दोनों प्रतियोगियों के लिए खुला है।
फुल्टन काउंटी में एक साइट पर एक पाइप फटने के बाद बुधवार को जॉर्जिया में वोटों की गिनती में देरी हुई। यहां चुनाव अधिकारी अनुपस्थित मतपत्रों की गिनती कर रहे थे। जॉर्जिया उन राज्यों में से एक है जहां ट्रंप की टीम ने देरी से पहुंचने वाले मतपत्रों को गिनने से रोकने के लिए मुकदमा दायर किया है।नेवादा में मतगणना जारी है। यह 10 नवंबर तक मेल मतपत्रों को स्वीकार करेगा, जब तक कि उनके पास चुनाव के दिन की मोहर है। नॉर्थ कैरोलिना भी, मेल मतपत्रों को स्वीकार करेगा जो 12 नवंबर तक पहुंचेंगे। डोनाल्ड ट्रंप अपने राज्य में बाइडेन से आगे हैं।
पेंसिल्वेनिया में, जिसमें 20 चुनावी वोट हैं, वोटों की गिनती फिर से शुरू हो गई है। ट्रंप ने यहां एक मुकदमा भी दायर किया है, जिसमें दावा किया गया है कि मेल द्वारा मतदान में वृद्धि हुई है जिससे व्यापक धोखाधड़ी हुई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को समर्थकों से कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ने चुनाव जीता है। वहीं, डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने अपने समर्थकों को विश्वास बनाए रखने के लिए संदेश दिया था।