पश्चिम बंगाल मिशन में अमित शाह, दूसरे दिन पहुंचे दक्षिणेश्वर काली मंदिर
कोलकाता –
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों पश्चिम बंगाल दौरे पर है। वह बंगाल फ़तेह मिशन पर है। आज उनका दूसरा दिन है। आज सुबह अमित शाह ने दक्षिणेश्वर काली मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। जिसके बाद अब दोपहर में वे बंगाल इकाई के साथ संगठनात्मक बैठक करेंगे। बाद में कोलकाता में मतुआ समुदाय के पार्टी कार्यकर्ता के घर खाना खाएंगे।
West Bengal: Union Home Minister Amit Shah visits Dakshineswar Kali Temple in Kolkata
He is on a two-day visit to the state. pic.twitter.com/VrcOOkr5Jg
— ANI (@ANI) November 6, 2020
कौन है मतुआ समुदाय –
दरअसल मतुआ समुदाय के लोग बांग्लादेश से शरणार्थी बनकर पश्चिम बंगाल आए थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल में इस समुदाय की आबादी 70 लाख से ज्यादा है। जो आने वाले विधानसभा के लिए पार्टी को बहुत महत्वपूर्ण लग रहा है। बता दे कि बांग्ला में अगले साल चुनाव होना है। जिसकी तैयारी भाजपा ने अभी से शुरू कर दी है। अमित शाह समेत कई बीजेपी के बड़े नेता लगातार बंगाल दौरे पर है। जानकारों की मानें तो बीजेपी बंगाल में अपना सरकार बनाने के लिए पुरजोर कोशिश करने में जुटी है।
बीजेपी हर एक क्षेत्र का मुहायना करना चाहती है। जिसके बाद ही वह टिकट पर फैसला लेगी। इसी के लिए भाजपा के बड़े नेता समय-समय पर बंगाल दौरा कर रहे है। बता दे क़ी कल यानि गुरुवार को शाह ने भगवान बिरसा मुंडा को पुष्पांजलि अर्पित करके अपने बंगाल दौरे की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने बांकुरा में आदिवासी कार्यकर्ता के घर खाना खाया और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी।