विश्व

बड़ी खबर : अगले साल राष्ट्रपति पद छोड़ देंगे पुतिन! ‘ये’ है वजह…

मास्को –

रूस से एक हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन अगले साल अपना पद छोड़ सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रपति पार्किंसंस बीमारी से जूझ रहे हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मॉस्को के राजनीतिक वैज्ञानिक वेलेरी सोलोवी ने बताया कि रूस के राष्ट्रपति की 37 वर्षीय गर्लफ्रेंड, एलिना काबेवा और उनकी दो बेटियां उन्हें पद छोड़ने के लिए कह रही हैं।

राजनीतिक वैज्ञानिक वेलेरी सोलोवी ने बताया कि एक परिवार है, उसका उनपर बहुत प्रभाव है। वह जनवरी में अपने पद छोड़ने की योजना को सार्वजनिक कर सकते हैं। सोलोवी ने यह भी सुझाव दिया कि पुतिन पार्किंसंस से पीड़ित हो सकते हैं। एक फुटेज के अनुसार, पुतिन हाल ही में अपने पैरों को लगातार हिलाते हुए दिखाई दिए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुतिन फुटेज में अपनी उंगलियों को चटकाते हुए भी दिखाई दिए जब उन्होंने एक कप को पकड़ा हुआ था जिसमें संभवतः दवा थी।

ज्ञात हो कि रूसी विधायक राष्ट्रपति द्वारा प्रस्तावित एक कानून पर विचार कर रहे हैं। बात करें पार्किंसंस बीमारी की तो इसका मतलब मानसिक रोग है, जिसमें मानव शरीर में कपकपी, कठोरता, चलने में परेशानी होना, संतुलन और तालमेल आदि समस्याएं होती हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page