खेल

IPL 2020 : आज का मैच SRH vs RCB के बीच, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

दुबई –

आज का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जायेगा। इससे पहले कल खेले गए एक तरफा मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को बुरी तरह हराया। जिसके बाद अब हैदराबाद और बैंगलोर में जो भी आज का मैच जीतती है उस टीम को फाइनल में जाने से पहले दिल्ली के साथ मैच खेलना पड़ेगा। वो टीम दिल्ली को हराकर ही मुंबई के साथ फाइनल खेल सकती है।

लीग चरण के आखिरी मैचों में दोनों टीमों का प्रदर्शन एक दूसरे से एकदम विपरीत रहा। आरसीबी लगातार चार मैच हारकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर रही, जबकि सनराइजर्स ने जीत की हैट्रिक लगाई। सनराइजर्स ने आखिरी तीन मैचों में दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी और शीर्ष पर रही मुंबई इंडियंस को हराया। ‘करो या मरो’ के आखिरी मुकाबले में मुंबई को दस विकेट से हराकर उसका हौसला बुलंदी के सातवें आसमान पर है।

फूल फॉर्म में है हैदराबाद –
कप्तान डेविड वॉर्नर और रिद्धिमान साहा जबरदस्त फॉर्म में है। वॉर्नर अभी तक 14 मैचों में 529 रन बना चुके हैं, जबकि साहा ने तीन मैचों में 184 रन बनाये है। वॉर्नर और साहा का प्रदर्शन इतना उम्दा रहा कि मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग और जैसन होल्डर पर कम दबाब होगा। गेंदबाजी की बात करे तो सनराइजर्स के पास संदीप शर्मा, होल्डर, शाहबाज नदीम, टी नटराजन और राशिद खान जैसे फॉर्म में चल रहे गेंदबाज हैं। संदीप ने पावरप्ले में और नटराजन ने डैथ ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया है। राशिद बीच के ओवरों में काफी किफायती साबित हुए हैं।

बैंगलोर को जीतने के लिए अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी –
आरसीबी आरोन फिंच और जोश फिलिप में कंफ्यूज है। यह जल्द क्लियर होना जरुरी है। युवा देवदत्त पडीक्कल ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। कोहली और एबी डिविलियर्स को इस मैच में अपेक्षा के अनुरूप खेलना होगा। गेंदबाजी में नवदीप सैनी की वापसी संभव है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है। मोहम्मद सिराज, इसुरु उडाना, क्रिस मौरिस तेज गेंदबाजी का, तो वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल स्पिन का जिम्मा संभालेंगे।

संभावित प्लेइंग XI –
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), रिद्धिमान साहा, मनीष पांडे, केन विलियमसन, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन, शाहबाज नदीम।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: देवदत्त पडीक्कल, जोश फिलिप, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, शिवम दुबे, क्रिस मौरिस, वॉशिंगटन सुंदर, इसुरु उडाना, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page