Bihar Election : कही पुल बनाकर तो कही नाव से वोट डालने पहुंच रहे लोग
पटना –
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए आज तीसरे व अंतिम चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इसके साथ ही यहां मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी और मतगणना के लिए तैयारियां शुरू हो जाएंगी। बिहार में वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी, जब साफ हो जाएगा कि राज्य में अगली सरकार किसकी बनने जा रही है? कोरोना काल में यह पहला चुनाव है, जिसमें कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
मतगणना समाप्त होने के बाद ही शाम तक एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे, जिससे इसका अंदाजा मिलने लगेगा कि राज्य में लोगों ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में भरोसा जाताया है या महागठबंधन में सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव बाजी मारने में सफल रहे।
इस बीच मुजफ्फपुर में नदी को पार करने के लिए कोई पुल नहीं था। ग्रामीणों का कहना है कि हमने लोगों के आसान आवागमन के लिए इस पुल का निर्माण किया। हम चाहते थे कि अधिकतम लोग अपना वोट डालें। चुनाव आयोग के 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 19.74% मतदान दर्ज किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुपौल में नाव से वोट डालने वोटर पहुंचे। लोगों का जज्बा देखने लायक है।
#BiharElections2020: Locals make a temporary bridge in Muzaffarpur to help voters reach a polling station.
"There was no bridge to cross the water stream. We constructed this bridge for easy movement of people. We wanted maximum people to cast their vote,” says a local. pic.twitter.com/GIDsE8qGUU
— ANI (@ANI) November 7, 2020
इधर मुजफ्फरपुर जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र में एक पोलिंग ऑफिसर की हर्ट अटैक से मौत हो गई है। औराई विधानसभा क्षेत्र के कटरा प्रखंड के अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 190 पर पोलिंग ऑफिसर केदार राय की हर्ट अटैक से मौत हो गई। वह सिंचाई विभाग में थे।