BREAKING : गुजरात के कई शहरों में भूकंप के झटके, 4.2 मापी गई तीव्रता
भरूच –
अभी-अभी गुजरात से भूकंप के झटके की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, गुजरात के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किये गए है। सूरत और भरूच में भूकंप झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के डर से सूरत में कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
राज्य के कई हिस्सों में आज झटके महसूस किए गए। यहां 4.2 की तीव्रता के भूकंप ने दस्तक दी। भूकंप के झटकों के बाद लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। सूरत और भरूच में भूकंप के झटकों के बाद लोग अचानक दहशत में आ गए और बचने के लिए बाहर की तरफ भागने लगे।
Earthquake of magnitude 4.2 on the Richter scale occurred in Bharuch, Gujarat at 1539 hours: National Center for Seismology pic.twitter.com/o6bsNvDdbz
— ANI (@ANI) November 7, 2020
यह झटका 3:40 बजे आया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिण गुजरात के कुछ इलाकों में भी झटके महसूस किए गए। इसका असर मांगरोल, मांडवी, बारडोली में देखा गया। भूकंप का केंद्र भरूच से 36 किमी पर बताया गया।