भारत-चीन विवाद : SCO बैठक, पीएम मोदी और शी जिनपिंग हो सकते हैं आमने-सामने
नई दिल्ली –
पिछले कुछ समय से भारत-चीन के बीच सीमा पर भारी तनाव है। इस बीच अब पूर्वी लद्दाख में LAC पर भारत-चीन तनाव के बीच शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक होने जा रही है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भी शामिल होने का भी अनुमान है। हालांकि यह सम्मेलन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर होगा।
बता दें कि वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर SCO शिखर सम्मेलन 10 नवंबर को होने जा रहा हे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एससीओ के राष्ट्र प्रमुखों की परिषद के 20वें शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे, जो 10 नवंबर को ऑनलाइन प्रारूप में आयोजित होगा। बैठक की अध्यक्षता रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन करेंगे।
भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं, वहीं चीनी प्रतिनिधमंडल का नेतृत्व राष्ट्रपति शी जिनपिंग कर सकते हैं। ऐसे में बहुत संभावना है कि इस सम्मेलन के दौरान दोनों नेता का आमना-सामना हो।