बाइडेन ने व्हाइट हाउस की तरफ बढ़ाया पहला कदम
वाशिंगटन –
कई दिनों से वोट गिनती के बाद आखिरकार जो बाइडन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं। जो बाइडन इस समय इंटरनेट पर छाए हुए हैं। इस बीच बाइडेन ने व्हाइट हाउस संभालने की दिशा में पहला कदम बढ़ाया है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने अभी तक अपनी हार नहीं स्वीकारी है। वह लगातार चुनाव नतीजों को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
इधर बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने बदलाव की प्रक्रिया के लिए एक वेबसाइट (BuildBackBetter.com) और ट्विटर फीड (@Transition46) की शुरुआत की। रिपब्लिक पार्टी के अधिकांश सांसद इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने कहा कि ‘परिणाम स्पष्ट हैं।’ उन्होंने बाइडेन को निर्वाचित राष्ट्रपति कहते हुए कमला हैरिस और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
जॉर्ज बुश ने कहा है कि ‘ट्रंप के पास दोबारा गिनती कराने का अनुरोध करने और इसे कानूनी रूप से चुनौती देने का अधिकार है। अमेरिकी लोगों को भरोसा है कि यह चुनाव बुनियादी रूप से निष्पक्ष था और इसकी अखंडता को बरकरार रखा जाएगा तथा इसका परिणाम स्पष्ट है।’