खेल

सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर दिल्ली कैपिटल्स पहुंची फाइनल में, पहली खेलेगी फाइनल

दुबई –

कल खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रन से हराया। जिसके साथ ही फाइनल में पहुंच गयी। दिल्ली आईपीएल के इतिहास में पहली बार फाइनल खेलेंगी। शिखर धवन की बड़ी पारी और मार्कस स्टोइनिस के ऑलराउंड प्रदर्शन से दिल्ली ने जीत हासिल की। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 189 रन का मजबूत स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स आठ विकेट पर 172 रन ही बना सका।

दिल्ली की शुरुआत रही अच्छी –
अब दिल्ली 10 नवंबर को फाइनल में चार बार के चैंपियन मुंबई इंडियन्स से भिड़ेगा जिससे वह पहले क्वालीफायर में हार गया था। इस सीजन दिल्ली की टीम मुंबई से 3 बार हार चुकी है। लेकिन कल के मैच के बाद दिल्ली का कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर होगा। मार्कस स्टोइनिस और धवन ने अच्छी ओपनिंग साझेदारी की। धवन ने 50 गेंदों पर 78 रन बनाये जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल हैं। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस (27 गेंदों पर 38, पांच चौके, एक छक्का) के साथ पहले विकेट के लिये 86 रन जोड़कर दिल्ली को अच्छी शुरुआत दिलायी।

शिमरोन हेटमायर ने अंतिम ओवरों में 22 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 42 रन बनाये। जीत का पीछा करते हुए केन विलियमसन (45 गेंदों पर 67, पांच चौके, चार छक्के) और अब्दुल समद (16 गेंदों पर 33, दो चौके, दो छक्के) के बीच पांचवें विकेट के लिये 57 रन की साझेदारी उसकी पारी का आकर्षण रही।

रबाडा ने फिर किया कमाल –
रबाडा ने फिर एक बार कमाल कर दिया। अपने आखिरी ओवर में समद, राशिद खान (11) और श्रीवत्स गोस्वामी (शून्य) को आउट किया। इससे पहले दिल्ली की तरफ से पारी का आगाज करने वाले स्टोइनिस जब तीन रन पर था तब होल्डर ने उनका कैच छोड़ा। स्टोइनिस ने संदीप पर दो चौके लगाये और फिर होल्डर (50 रन देकर एक विकेट) के ओवर में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बटोरे।

IPL के इतिहास में Delhi Capitals पहली बार खेलेंगी फाइनल –
दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के इतिहास में पहली बार फाइनल खेलेंगी। ये दिल्ली टीम और फैंस के लिए गर्व की बात है। हालांकि सीजन शुरू होने से पहले से ही माना जा रहा था कि इस सीजन दो टॉप टीम मुंबई और दिल्ली ही है। दिल्ली में कई मैच विनर है। और समय-समय पर सभी खिलाड़ियों ने शानदार खेल भी दिखाया है। हालांकि कुछ-कुछ समय दिल्ली के पक्ष में नहीं रहा है। लेकिन कल के प्रदर्शन से एक बार फिर लगने लगा है कि दिल्ली फाइनल जीतने का दम रखती है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page