पश्चिम बंगाल : BJP अध्यक्ष दिलीप घोष का विवादित बयान, बोले- ‘ममता दीदी के लोग सुधरे नहीं तो भेजे जाएंगे श्मशान’
कोलकाता –
पश्चिम बंगाल में राजनितिक माहौल गरम हो रहा है। दरअसल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष एक बार फिर विवादित बयान दिया है। दिलीप घोष ने कहा कि ‘ममता दीदी के लोग जो शरारत करते हैं उनसे कहना चाहता हूं कि वह 6 महीने में खुद को ठीक कर लें, नहीं तो उनके हाथ, पैर, पसलियां और सिर तोड़ दिए जाएंगे।’ इतना ही नहीं घोष ने कहा कि आपको घर जाने से पहले आपको अस्पताल जाना होगा। दिलीप घोष ने कहा कि अगर उनकी शरारत बढ़ती है तो उन्हें श्मशान भेज दिया जाएगा।’
बीजेपी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को हिटलर करार दिया है। एक अख़बार में छपी खबर के मुताबिक, दिलीप घोष ने रविवार को हल्दिया में एक रैली में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को “साड़ी पहने हुए हिटलर” करार दिया। घोष ने यह भी दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा 200 सीटें जीतेगी।
भाजपा की नजर बंगाल पर –
बता दें कि 2021 में होने वाले बंगाल विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। बीजेपी राज्य में कुल 294 सीटों में से पार्टी के लिए 200 सीटें जीतने तथा राज्य में सत्ता में आने का लक्ष्य निर्धारित किया है। कुछ दिनों पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल का दौरा किया था। इससे पहले पीएम मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन कर चुके है।