बिहार चुनाव : रूझानों में पलटी बाजी, NDA 131, MGB 96 और अन्य 16
पटना – बिहार विधानसभा चुनाव की 243 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। अब से कुछ देर पहले के रूझानों में आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट का महागठबंधन 124 सीटों पर आगे चल रहा है। लेकिन, अब पासा पलट गया है। मौजूदा रुझानों के मुताबिक, NDA 131, MGB 96 और अन्य 16 सीटों पर आगे चल रहे है।
एनडीए –
जेडयू – 52
बीजेपी – 71
वीआईपी – 6
हम – 1
महागठबंधन –
आरजेडी – 61
कांग्रेस – 19
लेफ्ट – 15
इधर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के समर्थक उनके आवास के बाहर मछली लेकर पहुंचे। समर्थकों का कहना है कि मछली शुभ होती है। साल 2015 के विधानसभा चुनाव में भी वह मछली लेकर तेजस्वी यादव के घर के बाहर आए थे। उन्होंने कहा कि इस बार तेजस्वी बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।
Patna: Supporters of RJD leader Tejashwi Yadav outside his residence as counting of votes for #BiharElection2020 is underway pic.twitter.com/VvJAlZg8uv
— ANI (@ANI) November 10, 2020