Bihar Chunav : रिजल्ट से पहले NDA ने बनाई नई रणनीति…
बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती अब से कुछ घंटे बाद शुरू होने वाली है। इसके साथ ही तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। चुनाव के नतीजों से पहले लगभग सभी एग्जिट पोल्स में महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव का पलड़ा भारी दिखाया है। जिसमें नीतीश कुमार पिछड़ते नजर आ रहे हैं। इससे देखते हुए एनडीए ने संभावित परिस्थितियों के मुताबिक अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एग्जिट पोल अनुमानों के बाद से परोक्ष रूप से विभिन्न स्तरों पर गैर एनडीए उम्मीदवारों से संपर्क स्थापित करना शुरू कर दिया गया है। इनमें वह नेता शामिल हैं, जिनके चुनाव जीतने की संभावनाएं ज्यादा हैं। एनडीए के नेताओं का दावा अपने बहुमत का है, लेकिन अगर नतीजों में एनडीए बहुमत से कुछ सीटें दूर रहता है तो जोड़-तोड़ कर अपनी सरकार बनाने की कोशिश भी की जाएगी।
एनडीए नेताओं का मानना है कि नतीजे इस तरह के एकतरफा नहीं होंगे। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, चुनाव नतीजों के अनुसार सभी तरह की संभावनाएं तलाशी जायेंगे। इसके लिए पार्टी अपने स्तर पर काम कर रही है। संकेत है कि अगर एनडीए बहुमत से कुछ सीटें दूर रहेगा तो वह महागठबंधन के बाहर के दलों का सहयोग भी ले सकता है। लोजपा और छोटे दलों को लेकर भी भाजपा फिर से विचार कर सकती है।