खेल

MI vs DC IPL 2020 Final : मुंबई इंडियंस Vs दिल्ली कैपिटल्स, जानें किसमें कितना है दम…

दुबई –

आईपीएल 2020 में जिसका सबको इंतजार था वो दिन आ गया। जी हां, आज आईपीएल 2020 का फाइनल खेला जायेगा। यह मैच चार बार की गत विजेता मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जायेगा। दिल्ली के पास आज सुनहरा मौका है ये ख़िताब जीतकर इतिहास रचने का। दिल्ली की इस बार टीम भी अच्छी है। पिछले मैच में दिल्ली को अच्छा ओपनिंग जोड़ी भी मिल गयी। हालांकि मुंबई इंडियंस को हराया किसी भी टीम के लिए उतना आसान नहीं होगा। मुंबई के पास मैच विनर खिलाड़ी भरे पड़े है। जिसमें हार्दिक पंड्या, पोलार्ड, ईशान किसन, सौरभ तिवारी, बुमराह और बोल्ट आदि खिलाड़ी मौजूद है।

दिल्ली की टीम फाइनल में पहली बार पहुंची है जिस वजह से उनपर पूरा पूरा दबाव होगा, लेकिन अगर वह आज मुंबई इंडियंस को मात देने में कामयाब रहती है तो आईपीएल में आरसीबी और किंग्स इलेवन पंजाब ही दो ऐसी टीमें रह जाएगी जो खिताब से अभी तक वंचित रही है। इसके लिए दिल्ली को सामान्य खेल खेलना होगा बिना कोई प्रेशर लिए। तभी दिल्ली अच्छी क्रिकेट खेल सकेंगी।

क्या कहते दोनों टीम के आंकड़े –
इस सीजन से पहले यूएई में मुंबई इंडियंस के आंकड़ों को देखकर कहा जा रहा था कि यह टीम इस साल औसत प्रदर्शन ही दे पाएगी। मुंबई की इस सीजन में शुरुआत भी कुछ ऐसी ही हुई, पहले ही मुकाबले में इस टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। मुंबई को ऐसे ही चैंपियन टीम नहीं कहा जाता, इस हार के बाद जोरदार वापसी करते हुए मुंबई ने जीत की ऐसी लय पकड़ी की वह अब फाइनल में पहुंच गई है। प्लेऑफ के पहले क्वालीफायर्स में दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ी फॉर्म में है। बल्लेबाजी में क्विंटन डी कॉक के साथ सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड धमाल मचा रहे हैं, वहीं गेंदबाजी में बोल्ट और बुमराह का कोई जवाब नहीं।

बात करें दिल्ली कैपिटल्स की तो दिल्ली का आईपीएल 2020 का सफर बेहद ही उतार-चढ़ाव रहा है। पहले 9 में से 7 मुकाबले जीतकर जहां दिल्ली ने बिना किसी दिक्कत परेशानी के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद दिखाई थी। वहीं अगले 4 मुकाबले हारकर उन्होंने खुद अपनी राह कठिन की थी। लेकिन जब अंतिम मैच में दिल्ली ने आरसीबी को हराया तो हर किसी को लगा कि दिल्ली लय वापस पकड़ चुकी है, लेकिन पहले क्वालीफायर में एक बार फिर उनका लचर प्रदर्शन जारी था। हालांकि क्वालीफायर 2 में उन्होंने तगड़ी वापसी करते हुए हैदराबाद को 17 रनों से हराकर पहली बार फाइनल में प्रवेश किया।

दिल्ली ने दूसरे क्वालीफायर में मॉर्कस स्टाइनिस से सालामी बल्लेबाजी करवाकर बड़ा बदलाव किया और उनका यह दाव काम भी किया। स्यॉइनिस को तेजी से रन बनाता देख गब्बर ने भी अपने रंग बदले और हैदराबाद के खिलाफ 78 रन जड़ दिए। गेंदबाजी में भी दिल्ली ने असरदार प्रदर्शन किया। दिल्ली को अच्छा खेल खेलने की जरुरत है।

अब तक 27 मुकाबले खेल चुकी है दोनों टीमें –
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल में अभी तक कुल 27 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 15 बार मुंबई तो 12 बार दिल्ली की टीम बाजी मारने में सफल रही है।

टीमें –
दिल्ली कैपिटल की टीम – शिखर धवन, मार्कस स्टोइनिस, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (wk), शिमरोन हेटमेयर, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नार्जे, प्रवीण दुबे, हर्षल पटेल, पृथ्वी पटेल। सैम्स, मोहित शर्मा, एलेक्स कैरी, अवेश खान, संदीप लामिछाने, कीमो पॉल, तुषार देशपांडे, ललित यादव।

मुंबई इंडियंस की टीम – रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक (wk), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, नाथन कुल्टर-नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, सौरभ तिवारी, जेम्स पैटिंसन, धवल कुलकर्णी, आदित्य तारे, मिशेल मैकक्लेनाघन, क्रिस लिन, जयंत यादव, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, मोहसिन खान, शेरफेन रदरफोर्ड, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page