भारत

UP ByPoll Result : शुरूआती रुझानों में 4 सीटों पर BJP आगे

लखनऊ –

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ-साथ आज उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने वाले है। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती भी शुरू हो गई। बता दें कि एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, यूपी की 7 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 5-6 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है। वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी को 1-2 विधानसभा सीट मिल सकती है।

इन सीट पर हुआ था उपचुनाव – फिरोजाबाद की टूंडला, अमरोहा की नौगांवा, कानपुर नगर की घाटमपुर, उन्नाव की बांगरमऊ, जौनपुर की मल्हनी और देवरिया सदर के साथ-साथ बुलंदशहर सीट पर उपचुनाव हुआ था।

ताजा रुझानों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 4 सीटों पर बीजेपी, दो सीटों पर सपा और एक सीट पर बसपा आगे है। बीजेपी को 7 में से 5 सीटों पर बढ़त है। टूंडला में भी बीजेपी आगे है। यूपी की सात विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है। इसमें से चार सीटों पर बीजेपी आगे है। बांगरमऊ, देवरिया सदर, घाटमपुर और बुलंदशहर में बीजेपी को बढ़त है। जबकि अमरोहा की नौगांवा और जौनपुर की मल्हानी सीट पर सपा आगे है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page