IPL 2020 : एक भी मैच खेले बिना 'इन' खिलाड़ियों को मिले करोड़ों रुपए
दुबई –
आईपीएल 2020 का कल फाइनल मैच खेला गया। जिसमें मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए दिल्ली कैपिटल्स को हरा कर फाइनल जीत लिया। आईपीएल में अब तक मुंबई ने 5 बाद फाइनल जीता है। जिसका श्रेय कप्तान रोहित शर्मा, पूरी टीम और मैनेजमेंट को जाता है। इनके सपोर्ट और प्रदर्शन से ही ये मुमकिन हो सका। इस बीच कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने इस सीजन एक भी मैच नहीं खेली हो। वह बस बेंच पर ही बैठे रहे।
इस लिस्ट में कई विदेशी खिलाड़ी शामिल है। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक ओपनर क्रिस लिन के अलावा नेपाल के संदीप लामिछाने, कीमो पॉल, मिशेल मैकक्लेनेगन, ओसाने थॉमस, बिली स्टेनलेक समेत कुल 10 विदेशी क्रिकेटर जिन्होंने इस सीजन एक भी मैच न खेले हो।
वो 10 विदेशी खिलाड़ी –
क्रिस लिन – पिछले दो आईपीएल में 135 की स्ट्राइक रेट से 896 रन बनाने वाले मुंबई इंडियंस की ओर से दो करोड़ रुपये में खरीदे गए ओपनर लिन को बेंच
पर बिठाए रखा।
संदीप लामिछाने – पिछले आईपीएल में अपने हैरतअंगेज प्रदर्शन से शेन वार्न की वाहवाही लूटने वाले नेपाली लेग स्पिनर संदीप लामिछाने को इस बार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक मैच भी खेलने को नहीं मिला।
कीमो पॉल – इसी तरह दिल्ली के ही वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीमो पॉल ने पिछले आईपीएल में आठ मैचों में नौ विकेट लिए थे। लेकिन 50 लाख में खरीदे गए पॉल यहां एक मैच भी नहीं खेल सके।
शेरफान रदरफोर्ड – वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर शेरफान रदरफोर्ड भी इस आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेल सके।
मिचेल मैकक्लेनेगन – न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिचेल मैकक्लेनेगन मुंबई ने एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिए।
फैबिएन एलन और बिली स्टेनलेक – सनराइजर्स हैदराबाद ने 50-50 लाख रुपये में खरीदे गए वेस्टइंडीज के स्पिनर फैबिएन एलन और ऑस्ट्रेलियाई खब्बू मध्यम तेज गेंदबाज बिली स्टेनलेक को एक भी मैच नहीं खिलाया।
ओसाने थॉमस – राजस्थान रॉयल्स ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओसाने थॉमस को एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा, लेकिन उन्हें उनका आईपीएल का पहला मैच नहीं खिलाया।
टिम सीफर्ट – केकेआर ने न्यूजीलैंड के टिम सीफर्ट को अली खान के चोटिल होने पर 50 लाख में ले तो लिया, लेकिन उन्हें एक भी मैच नहीं खेलाया गया।
हारडस विलजोन – किंग्स इलेवन ने पिछले आईपीएल में छह मैचों में सात विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज हारडस विलजोन को कोई मैच नहीं खिलाया। विलजोन को 75 लाख में खरीदा गया था।
– बता दें कि सीएसके और आरसीबी दो टीमें ऐसी रहीं जिन्होंने अपने सभी विदेशी क्रिकेटरों को खिलाया।