BIHAR : इस दिन हो सकती है नीतीश कुमार की ताजपोशी
पटना –
बिहार चुनाव के नतीजे आ चुके है। एनडीए को बहुमत मिल चूका है। सरकार बनाने के लिए एनडीए में सुगबुगाहट शुरू हो गई है। रिपोर्टों के मुताबिक, सरकार को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल-यूनाइटेड (जेडी-यू) के शीर्ष नेता एक दूसरे के संपर्क में हैं और सरकार गठन की प्रक्रिया पर चर्चा कर रहे हैं। हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के मुखिया जीतन राम माझी आज अपने आवास पर पार्टी विधायकों के साथ बैठक करने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नीतीश कुमार दिवाली के बाद आगामी 16 नवंबर को शपथ ग्रहण कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार का यह चौथा कार्यकाल होगा। विधानसभा चुनाव में एनडीए 125 सीटें जीतकर सबसे बड़े दल के रूपु में उभरा है। इस चुनाव में महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं। एनडीए में भाजपा को 74 और जेडीयू को 43 सीटें मिली हैं।
इस बीच नीतीश कुमार ने ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में नीतीश ने कहा, ‘जनता मालिक है। उन्होंने एनडीए को जो बहुमत प्रदान किया, उसके लिए जनता-जनार्दन को नमन है। मैं पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी को उनसे मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूं।’