गुजरात : कोरोना में पति घूमाने नहीं ले गए तो पत्नियों ने दर्ज कराई शिकायतें
अहमदाबाद –
गुजरात में अजीबोगरीब मामले सामने आये है। दरअसल गुजरात में पतियों के खिलाफ घरेलू हिंसा के मामले बढ़ गए हैं। इसकी वजह पति अपनी पत्नियों को कोरोना काल में कहीं घूमाने नहीं ले जाना बताया जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कई मामले तो तलाक तक पहुंच गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात में ऐसे दर्जनों मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जहां छोटी-छोटी बातों पर झगड़े हो रहे हैं और रोजाना सरकार के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज की जा रही है।
एक शिकायत के मुताबिक, अहमदाबाद की पॉश कालोनी में रहने वाले निगम ज्वेलरी शॉप चलाते हैं। उनकी पत्नी अस्मिता ने सरकारी हेल्पलाइन पर शिकायत की कि उनके पति ने उन पर हाथ उठाया है। जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन की वजह से उनका कारोबार चौपट हो गया था। लेकिन पत्नी जिद पर अड़ी रही कि उसे हर हाल में घूमने जाना है और इस जिद के चलते पत्नी आधी रात में झगड़ा करने लगी, जिससे मैं परेशान हो गया था।
इसके अलावा इसनपुर में रहने वाली माना पटेल की शादी फरवरी में हुई थी। माना का पति एक आईटी कंपनी में नौकरी कर रहा था, पति की नई नौकरी लगी थी। लॉकडाउन के चक्कर में पति की सैलरी कट कर आ रही थी। दोनों शादी के बाद कहीं घूमने नहीं जा पाए थे, पत्नी को लगने लगा कि उसका पति बहाने मार रहा है और उसे लेकर नहीं जाना चाह रहा है।
इसके बाद दोनों के बीच झगड़े बढ़ने लगे और पत्नी मायके चली गई और तलाक की मांग करने लगी। इस मामले में वकील समाधान का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे ही और भी कई मामले पुलिस स्टेशन में दर्ज की गयी है।