आज से पहले 6 साल पहले रोहित शर्मा ने रचा था इतिहास, देखें Video
टीम इंडिया के ओपनर और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों सुर्खियों में है। दरअसल रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया। जिसके बाद से हिटमैन रोहित चर्चा में है। इस बीच आज का दिन रोहित के लिए बहुत बड़ा है। दरअसल रोहित ने साल 2014 में आज ही के दिन यानी 13 नवंबर को वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया था।
https://www.bcci.tv/videos/91355/rohit-sharma-s-scintillating-264-vs-sri-lanka
याद हो कि रोहित ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी। BCCI ने रोहित की उस ऐतिहासिक पारी के वीडियो को शेयर किया है। बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘2014 में आज ही के दिन, रोहित शर्मा ने 264 रन बनाकर इतिहास रचा था। यह वनडे में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। इस पारी में 33 चौके और नौ छक्के शामिल हैं। इस शानदार पारी को देखें’ |
#OnThisDay in 2014, @ImRo45 created history by smashing 264 – the highest individual score in the ODIs 👊👌
A 🔝 knock that included 3⃣3⃣ fours and 9⃣ sixes 💥💥#TeamIndia
Watch that splendid knock here 👇📽️
— BCCI (@BCCI) November 13, 2020
पहले 50 रन 72 गेंदों पर बनाए थे लेकिन इसके बाद उन्होंने गियर बदले और अगली 28 गेंद में पचास रन बना अपना शतक पूरा किया।100 से 150 तक पहुंचने में उन्होंने 25 गेंदें लीं। कुल 151 गेंदों पर उन्होंने 200 रन पूरे किए। रोहित की इस पारी के दम पर भारत ने पांच विकेट पर 404 रनों का स्कोर बनाया था। जवाब में श्रीलंका सिर्फ 251 रन ही बना पाई थी।
Double tons in ODIs:
🇮🇳 Rohit Sharma 264
🇳🇿 Martin Guptill 237*
🇳🇿 ______________ 232*
🇦🇺 ______________ 229*
🇮🇳 Virender Sehwag 219
🌴 ______________ 215
🇵🇰 ______________ 210*
🇮🇳 Rohit Sharma 209
🇮🇳 _______________ 208*
🇮🇳 Sachin Tendulkar 200*Can you complete this list? pic.twitter.com/CwvQb3vLbB
— ICC (@ICC) November 13, 2020