खेल

IPL 2020 में फ्लॉप हुए ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर करना चाहेंगे अच्छा प्रदर्शन

नई दिल्ली – आईपीएल 2020 अब खत्म हो चूका है। इस साल मुंबई इंडियंस ने ख़िताब अपने नाम किया। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। जिसमें पैट कमिंस से लेकर पृथ्वी शॉ तक शामिल है। अब ये खिलाड़ी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वनडे, टी 20 और टेस्ट में खेलते नजर आएंगे और चाहेंगे अच्छा प्रदर्शन करे।

ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर करना चाहेंगे अच्छा प्रदर्शन –
पृथ्वी शॉ – युवा भारतीय ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए यह सीजन काफी निराशाजनक रहा। पहले चार मैचों में दो अर्धशतक लगाकर शानदार शुरुआत की लेकिन, शॉ का अगले नौ मैचों में सर्वोच्च स्कोर 19 रहा।13 में से आठ पारियों में वह दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। अब उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुन लिया गया है। जहां शॉ अच्छा खेलना चाहेंगे।

पैट कमिंस – कोकलता नाईट राइडर के और आईपीएल 2020 के सबसे मंहगे खिलाड़ी पैट कमिंस इस सीजन अच्छी लय में नहीं दिखे। कमिंस ने 14 मैचों में केवल 12 विकेट हासिल किए। उन्होंने एक अर्धशतक सहित 146 रन भी बनाए। कमिंस ने वनडे, टी-20 और टेस्ट तीनो फॉर्मेट की टीम में जगह दी गई है।

आरोन फिंच – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से फिंच ने 12 मैचों में 22.33 की औसत के साथ केवल 268 रन ही बना सके।

मैक्सवेल – इस आईपीएल मैक्सवेल ने 108 रन बनाये।

नवदीप सैनी – नवदीप सैनी इस सीजन 13 मैचों में 63.16 की औसत से केवल छह विकेट ले सके। सीजन के बीच में चोट के कारण उन्होंने कुछ मैच भी मिस किए और वह पूरे सीजन प्रभावशाली नहीं दिखे।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page