भारत

दिवाली पटाखों से दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण, कई इलाकों में AQI 999 तक पहुंचा

नई दिल्ली –

देश में दिवाली बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। कोरोना महामारी और वायु प्रदुषण की वजह से नई दिल्ली सहित कई राज्यों में पटाखों पर बैन लगा दिया गया है। हालांकि इसके बावजूद कई जगहों से पटाखें जलाये जा रहे है। नई दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेश के बावजूद दिवाली की रात आतिशबाजी की गयी।

दिवाली की रात हुई आतिशबाजी के चलते दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर श्रेणी में जा पहुंचा। दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 999 तक पहुंच गया। पूरी दिल्ली रात के वक्त दिवाली के पटाखों के प्रदूषण की चादर में लिपटी रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदूषण की स्थिति से निपटने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने आधी रात में सदर बाजार इलाके में पानी का छिड़काव किया। नॉर्थ दिल्ली के मेयर जयप्रकाश हॉट स्पॉट एरिया में फॉगिंग कराते नजर आए ताकि बढ़े हुए प्रदूषण को कम किया जा सके।

कहां कितना प्रदूषण –
आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 572, मंदिर मार्ग इलाके में 785, पंजाबी बाग में 544, द्वारका सेक्टर 18बी में 500, सोनिया विहार में 462, अमेरिकी दूतावास के आसपास 610, शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेज स्टडीज के आसपास 999, जगांगीरपुरी में 773, सत्यवती कॉलेज में 818 और बवाना इलाके में 623 दर्ज किया गया।

प्रदुषण लेवल –
0 और 50 के बीच AQI – ‘अच्छा’
51 और 100 के बीच – ‘संतोषजनक’
101 और 200 के बीच – ‘मध्यम’
201 और 300 के बीच – ‘खराब’
301 और 400 के बीच – ‘बेहद खराब’
401 से 500 के बीच – ‘गंभीर’

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page