दिल्ली में एक बार फिर कोरोना का कहर! अमित शाह ने की बैठक, दिशा निर्देश जारी
नई दिल्ली –
देश भर में कोरोना के मामले कम हो रहे है। लेकिन, दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ गए है। दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। यहां खतरा लगातार बढ़ रहा है। जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक लोगों को सुरक्षित रहने की जरुरत है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बैठक की। इस बैठक की अध्यक्षता शाह ने की।
बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। गृह मंत्री ने दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के चलते उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की और इससे निपटने के तरीकों पर चर्चा की।
रविवार के आंकड़ों के बाद –
दिल्ली में कोविड-19 के 3,235 नये मामले सामने आये जिससे रविवार को यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4.85 लाख से अधिक हो गई, वहीं 95 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 7,614 हो गई। इस बैठक के बाद कोरोना को रोकने के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया।
दिशा निर्देश जारी –
– सर्वप्रथम दिल्ली में RT-PCR टेस्ट में दो-गुना वृद्धि की जाएगी। जहां कोविड होने का खतरा ज़्यादा है, वहां स्वास्थ्य मंत्रालय तथा ICMR की मोबाइल टेस्टिंग वैनों को तैनात किया जाएगा।
– दिल्ली में अस्पतालों की क्षमता तथा अन्य मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता में वृद्धि की जानी चाहिए। गंभीर मरीजों का इलाज धौला कुआं स्थित DRDO में किया जायेगा।
– ऑक्सीजन की सुविधा वाले बेडों की उपलब्धता बढ़ाई जायेगा।
– पहले शुरू किए गए सारे कंटेनमेंट उपायों की समीक्षा हो, जैसे कंटेनमेंट जोनों की स्थापना, कंटेक्ट ट्रेसिंग तथा क्वारंटीन और स्क्रीनिंग। विशेषकर वह लोग जिन्हें कोविड होने का खतरा अधिक है उनकी लगातार समीक्षा की जानी चाहिए ताकि रोकथाम उपायों को लागू करने में कोई कमी ना रह जाए।
– मोदी सरकार ने दिल्ली में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी को देखते हुए CAPF से अतिरिक्त डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ देने का निर्णय किया है, उन्हें शीघ्र ही एयरलिफ्ट करके दिल्ली लाया जायेगा।