भारत

लोगों ने मनाई देसी दिवाली, चीन को 40 हजार करोड़ का झटका

नई दिल्ली –

देशभर में बड़े ही धूमधाम तरीके से दिवाली मनाई गयी। कोरोना महामारी के रहते भी लोगों ने सतर्कता से जमकर दिवाली मनाई। साथ इस साल लोगों ने देशी दिवाली मनाई। दिवाली में हर साल चीनी सामानों का बोलबाला रहता है लेकिन इस साल ऐसा नहीं था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी उत्पादों का मामूली कारोबार ही हुआ। व्यापारी संगठन कैट का दावा है कि इस दिवाली चीन के कारोबार को 40 हजार करोड़ का झटका लगा है।

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के अध्यक्ष बीसी भरतिया और महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि चीन के सामानों का बहिष्कार अभियान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल पर वोकल अपील का काफी असर दिखा है। देश के 20 शहरों से एकत्र आंकड़ों के अनुसार, इस साल दिवाली सीजन में कुल 72 हजार करोड़ का कारोबार हुआ है। पटाखों पर प्रतिबंध के कारण छोटे विक्रेताओं और फैक्टरी मालिकों को 10 हजार करोड़ का नुकसान हुआ।

ग्राहकों ने भारतीय कंपनियों के एफएमसीजी उत्पाद, खिलौने, बिजली उपकरण, रसोई के सामान, उपहार, बर्तन, घड़ियां, फर्नीचर और सजावट के सामानों की जमकर खरीद की।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page