भारत

Bhai Dooj Special : जानिए भाई को तिलक लगाने का आज कब हैं शुभ समय, ऐसे सजाये थाली

नई दिल्ली – आज भाई दूज है। आज के दिन बहनें अपने भाई का तिलक करती हैं और इसी के साथ उसकी लंबी उम्र की दुआ करती हैं। भ्रातृ द्वितीया (भाई दूज) कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाने वाला पर्व है जिसे ‘यम द्वितीया’ भी कहते हैं। ज्योतिषविदों के मुताबिक, भाई दूज का त्योहार शुभ मुहूर्त में मनाने से लाभ होता। जबकि राहु काल में भाई को तिलक करने से बचना चाहिए।

जानिए भाई को तिलक लगाने का आज कब हैं शुभ समय –
ज्योतिषियों के मुताबिक, आज दोपहर 12 बजकर 56 मिनट से 03 बजकर 06 मिनट तक रहेगा। यानी भाई दूज का त्योहार मनाने के लिए 2 घंटे 9 मिनट का शुभ मुहूर्त है। इसके अलावा अभिजीत मुहूर्त में त्योहार मना सकती हैं। आज 11 बजकर 44 मिनट से 12 बजकर 27 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त में तिलक किया जा सकता है।

राहु काल में न करें भाई तिलक –
भाई दूज पर सुबह 7:30 बजे से राहु काल लग रहा है जो सुबह 9:00 बजे तक रहेगा। इस बीच भाई को तिलक करने से बचें।

मान्यता –
भगवान सूर्यदेव की पत्नी छाया हैं जिनकी दो संतान हुई यमराज तथा यमुना। यमुना अपने भाई यमराज से अत्यधिक प्रेम करती थी। वह उनसे सदा यह निवेदन करती थी वे उनके घर आकर भोजन करें। किन्तु यमराज अपने काम में इतना व्यस्त कि उन्हें समय ही नहीं मिलता था और जिस कारण वह यमुना की बात को टाल जाते थे। एक बार कार्तिक शुक्ल द्वितीया को यमुना ने अपने भाई यमराज को भोजन करने के लिए बुलाया तो यमराज मना न कर सके और बहन के घर चल पड़े। रास्ते में यमराज ने नरक में रहने वाले जीवों को मुक्त कर दिया। भाई को देखते ही यमुना बहुत हर्षित हुई और भाई का स्वागत सत्कार किया। यमुना के हाथों से स्नेह भरा भोजन ग्रहण करने के बाद प्रसन्न होकर यमराज ने बहन से कुछ मांगने को कहा।

कैसे सजाये थाली –
भाई दूज पर भाई की आरती उतारते वक्त बहन की थाली में सिंदूर, फूल, चावल के दाने, सुपारी, पान का पत्ता, चांदी का सिक्का, नारियल, फूल माला, मिठाई, कलावा, दूब घास और केला जरूर होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page