दिल्ली में फिर लगेगा लॉकडाउन! केजरीवाल ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव
नई दिल्ली –
दिल्ली में कोरोना महामारी को रोकने के लिए केंद्र सरकार और आम आदमी पार्टी की सरकार मिलकर काम कर रहे हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अनुमति मांगी है कि कोरोना को रोकने के लिए दिल्ली के कुछ भीड़भरे बाजार बंद कर दिए जाएं। केजरीवाल चाहते हैं कि दिल्ली में मिनी लॉकडाउन लगाया जाए।
दरअसल जिन बाजारों या भीड़भाड़ वाली जगहों पर कोरोना नियमों का पालन नहीं हो रहा और जहां पर कोरोना कलस्टर बनने की आशंका है वहां पर भविष्य में लॉकडाउन लगने की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को लिखा है कि उन्हें दिल्ली में चुनिंदा जगहों पर लॉकडाउन लगाने की अनुमति दी जाए।
Addressing an important Press Conference | LIVE https://t.co/CmMFG42Kqm
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 17, 2020
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘एक प्रस्ताव केंद्र को भेजा जा रहा है, पिछली बार उन्होंने जो गाइडालाइन जारी किए थे उसमें कहा था कि कोई सरकार अगर छोटे स्तर पर लॉकडाउन लगाना चाहती है तो उसे केंद्र की अनुमति लेनी पड़ेगी। अगर जरूरत पड़े किसी बाजार में, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पालन नहीं किया जा रहा तो वहां पर बाजार को कुछ दिनों को सावधानी के तौर पर बंद करने की दिल्ली सरकार को अनुमती दी जाए। इसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जा रहा है।’
केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में शादी समारोह में आने वाले लोगों की संख्या घटाई गई है। शादी समारोह में 200 की जगह केवल 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं। साथी ही भीड़ बढ़ने पर बाज़ार बंद कर दिए जाएंगे। केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में शादी समारोह में आने वाले लोगों की संख्या घटाई गई है। शादी समारोह में 200 की जगह केवल 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं। साथी ही भीड़ बढ़ने पर बाज़ार बंद कर दिए जाएंगे। दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 4 लाख 89 हजार के पार पहुंच गई। जबकि मरने वालों का कुल आंकड़ा 7713 हो गया। दिल्ली में फिलहाल संक्रमण की दर 12.73 फीसदी है। जबकि रिकवरी दर 90.22 फीसदी हो चुकी है।