बिहार : विभागों का बंटवारा, जानिए किन्हें मिली क्या जिम्मेदारी
पटना –
बिहार में नीतीश कुमार सातवीं बार मुख्यमंत्री बन गए। नीतीश लगातार चौथी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। नीतीश कुमार को कल बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाये। इस बीच आज विभागों का बंटवारा हो गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पास गृह, सामान्य प्रशासन, विजिलेंस समेत वह विभाग रखें हैं, जिन्हें अन्य मंत्रियों को आवंटित नहीं किया गया है, जबकि डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को वित्त, कॉमर्शियल टैक्स, पर्यावरण और वन, आपदा प्रबंधन, शहरी विकास के साथ सूचना प्रोद्यगिकी विभाग मिला है।
जानिए किन्हें मिली क्या जिम्मेदारी –
नितीश कुमार – मुख्यमंत्री के अलावा, गृह मंत्रालय, सामान्य प्रशासन, विजिलेंस समेत वह विभाग रखें हैं।
तारकिशोर प्रसाद – डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के साथ ही वित्त, कॉमर्शियल टैक्स, पर्यावरण और वन, आपदा प्रबंधन, शहरी विकास के साथ सूचना प्रोद्यगिकी विभाग मिला है।
रेणु देवी – डिप्टी सीएम के साथ-साथ पंचायती राज, पिछड़ी जाति का उत्थान और ईबीसी कल्याण के साथ उद्योग मंत्रालय मिला है।
विजय चौधरी – ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन, सूचना और प्रसारण और संसदीय कार्य विभाग का जिम्मा मिला है।
बिजेंद्र यादव – ऊर्जा के साथ ही निषेध, योजना और खाद्य एवं उपभोक्ता मामले का मंत्रालय मिला है।
अशोक चौधरी – भवन निर्माण, सोशल वेलफेयर, साइंस टेक्नोलॉजी के साथ अल्पसंख्यक कल्याण विभाग दिया गया है।
मेवालाल चौधरी – शिक्षा मंत्रालय मिला है।
शीला कुमार – परिवहन मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है।
संतोष मांझी – लघु सिंचाई के साथ अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण विभाग का जिम्मा दिया गया है।
मुकेश सहनी – पशुपालन और मत्स्य मंत्रालय मिला है।
मंगल पांडेय – बीजेपी कोटे के मंत्री मंगल पांडेय को स्वास्थ्य के साथ ही पथ निर्माण और कला एवं संस्कृति मंत्रालय का भी जिम्मा मिला है।
अमरेंद्र सिंह – कृषि, कोऑपरेटिव और गन्ना विभाग का प्रभार मिला है।
रामप्रीत पासवान – पीएचईडी विभाग मिला है।
जीवेश कुमार – पर्यटन, श्रम और खनन विभाग मिला है।
रामसूरत – राजस्व और कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है।