भाजपा ने ‘मिशन बंगाल’ के लिए बनाईं पांच टीमें
कोलकाता –
बिहार फ़तेह करने के बाद अब बीजेपी की नजर पश्चिम बंगाल पर है। बंगाल में अगले साल चुनाव होना है। बीजेपी ने बंगाल चुनाव के लिए नया प्लान बना लिया है। भाजपा ने राज्य में अपने संगठन को पांच जोन में बांट दिया है। जिसमें पांच बड़े नेताओं को इसका इंचार्ज भी बना दिया है। सभी चुनावी तैयारियों पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को रिपोर्ट देंगी।
किन्हें मिली कहां की जिम्मेदारी –
सुनील देवधर हावड़ा हुगली मिदनापुर जोन को देखेंगे, विनोद तावडे नाबादीप में चुनाव की तैयारी करेंगे, विनोद सोनकर बर्दमान और हरीश द्विवेदी को नार्थ बंगाल का जिम्मा दिया गया है। ये चारों बीजेपी का राष्ट्रीय सचिव हैं। इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम को कोलकाता जोन का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। बाद में गृह मंत्री अमित शाह बंगाल का दौरा कर सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय को बनाए रखा है। आईटी सेल के अमित मालवीय को बंगाल का सह प्रभारी बनाया गया। पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा के चुनाव हैं। इस राज्य में विधानसभा की 294 सीटें हैं।