कोरोनाभारत

होली से पहले आ जाएगी कोरोना वैक्सीन : स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को उम्मीद

नई दिल्ली –

पूरी दुनिया इस वक़्त कोरोना का कहर झेल रही है। जिसमें मौजूदा समय में सबसे ज्यादा असर अमेरिका, भारत और ब्राजील में है। यहां हर दिनों सैकड़ों की संख्या में मौते ही रही है। जबकि हजारों में नए मामले सामने आ रहे है। कई देश कोरोना वैक्सीन बनाने में जुट गयी है। लेकिन, अभी तक मार्किट में कोई भी वैक्सीन नहीं आया है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस और वैक्सीन से जुड़े कई बाते कही।

मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरुवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि कोरोना वायरस वैक्सीन अगले तीन-चार महीनों में तैयार हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि 135 करोड़ भारतीयों को इसे मुहैया कराने की प्राथमिकता वैज्ञानिक मूल्यांकन पर आधारित होगी। स्वास्थ्य मंत्री ने यह बात फिक्की एफएलओ के एक वेबिनार को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारी और कोरोना वॉरियर्स को स्वाभाविक रूप से प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद बुजुर्ग और रोग-ग्रस्त लोगों को टीका दिया जाएगा।

टीकाकरण के लिए बहुत विस्तृत योजना पर काम चल रहा है। इसके ब्लूप्रिंट पर चर्चा करने के लिए एक ई-वैक्सीन इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म बनाया गया है। उम्मीद है, 2021 हम सभी के लिए एक बेहतर वर्ष होगा।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page